18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल को मिला 30 लाख का चेक

सखी मंडल को मिला 30 लाख का चेक

मेराल प्रखंड की चामा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता उपमुखिया रमजान अंसारी ने की. कार्यक्रम में उपायुक्त शेखर जमुआर भी पहुंचे व शिविर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस ने सखी मंडल को रोजगार के लिए 30 लाख रुपए का चेक दिया. उपायुक्त के हाथों महिला सदस्यों को यह चेक सौंपा गया. वहीं उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र के तीन बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने चामा में निर्माणाधीन कृषि पाठशाला का भी निरीक्षण किया. चामा पंचायत भवन पर सर्वाधिक 520 अबुआ आवास का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसी तरह राजस्व से संबंधित 17 आवेदन, बिजली से संबंधित 10 आवेदन, केसीसी से संबंधित 12 आवेदन, पेंशन से संबंधित 29 आवेदन, मंईयां सम्मान योजना के तहत चार आवेदन तथा सावित्रीबाई फूल योजना के तहत पांच आवेदन प्राप्त हुआ है. इसी तरह प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत भवन में भी आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें