20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित छह कर्मियों का वेतन रोका गया

निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित छह कर्मियों का वेतन रोका गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने अन्तर्राज्यीय चेकनाका पर अपने दायित्व से अनुपस्थित छह कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें भंडरिया प्रखंड के कनीय अभियंता सह डालटनगंज विधानसभा निर्वाचन पार्ट के भंडरिया थाना के बड़बड़ चेकपोस्ट पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार यादव, रंका प्रखंड के कनीय अभियंता सह गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना चेकनाका पर कार्यरत जितेंद्र कुमार, नगरऊंटारी प्रखंड के कनीय अभियंता सह भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के विलासपुर चेकनाका पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार, भवनाथपुर प्रखंड के कनीय अभियंता सह भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खरौंधी थाना क्षेत्र के खोखा चेकनाका पर कार्यरत चंदन कुमार, कांडी प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता सह भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हरिहरपुर ओपी के श्रीनगर घाट चेकनाका पर कार्यरत यशवंत कुमार एवं केतार प्रखंड के मनरेगा के सहायक अभियंता सह इसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खरौंधी थाना अंतर्गत बजरमरवा चेकनाका पर कार्यरत अमरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा है कि अंतर्राज्यीय चेकनाका गढ़वा के नोडल पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि 29 अक्तूबर को पूर्वाह्न 6:00 बजे से 7:45 तक वेव कास्टिंग एवं दूरभाष के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया था. पर्यवेक्षण के क्रम में विभिन्न चेकपोस्ट पर कार्यरत छह कर्मी निर्वाचन कार्य दायित्व से अनुपस्थित पाये गये, जो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के प्रतिकूल है. यह कृत्य सरकारी आदेश की अवहेलना, मनमानेपन एवं घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उपरोक्त कर्मियों से अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए आपके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के आलोक में दंडात्मक कार्रवाई की जाये. इन छह कर्मियों का अगले आदेश तक मानदेय/वेतन भी स्थागित किया गया है. इस दौरान उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक व समयबद्धता के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें