भटक कर गांव में पहुंचा सांभर,
भटक कर गांव में पहुंचा सांभर,
भवनाथपुर. भवनाथपुर उत्तरी वनक्षेत्र के बलियारी गांव में भटक कर आये एक सांभर (हिरण) को वन कर्मियों ने पकड़ कर कैलान के सुरक्षित वन क्षेत्र स्थित फुलवार जंगल में छोड़ दिया. उसके भटक कर आने की सूचना ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी. तब वन कर्मियों ने दलबल के साथ बलियारी गांव पहुंच कर सांभर को रस्सी के सहारे पकड़ा. हालांकि उसे पकड़ने में काफी परेशानी हुई. बाद में उसे कैलान पंचायत स्थित फुलवार जंगल में छोड़ दिया गया. वनरक्षी अनिल गिरि ने बताया कि भवनाथपुर वन क्षेत्र में सांभर हिरण नहीं पाया जाता है. संभवत: बिहार के कैमूर पहाड़ से सोन नदी पार कर भटक कर यहां आ गया होगा. मौके पर वनरक्षी अनूप सिंह, निशांत कुमार पप्पू, कुंदन कुमार, विकास कुमार तथा सुरेन्द्र यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है