एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का उठाव

एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का उठाव

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:19 PM

चिनिया प्रखंड में इन दिनों अवैध बालू का धंधा जोरों पर है. वहीं खनन विभाग बेखबर है. गौतलब है कि एनजीटी ने 10 जून से बालू खनन पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद बालू माफिया रातभर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू खा खनन व परिवहन कर दूसरे प्रखंड क्षेत्रों में बेच रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा स्थित खुरी गायघाट कनहर नदी तथा सड़की कनहर नदी से इन दिनों लगभग 60 से 70 ट्रैक्टर प्रतिदिन अवैध बालू की ढुलाई कर रहे हैं. यह बालू चिनिया प्रखंड से रंका, मेराल व डंडई प्रखंड ले जाया जा रहा है. शाम चार बजे के बाद से लेकर रातभर सड़की कनहर नदी से गुरु सिंधु जलप्रपात की सड़क के जरिये बालू की ढुलाई होती है. इसे डंडई क्षेत्र के पचौर गांव में ले जाया जाता है. उधर रात आठ बजे से खुरी कनहर नदी से बालू लोड कर चिनिया थाना चौक होते हुए दूसरे प्रखंड क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. वहीं चिनिया के आइटीआइ मैदान होते हुए भी रंका प्रखंड क्षेत्र में बालू ले जाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version