Loading election data...

सरदार पटेल निर्भीक, निःस्वार्थी, निष्पक्ष, दूरदर्शी व दृढ निश्चयी थे

सरदार पटेल निर्भीक, निःस्वार्थी, निष्पक्ष, दूरदर्शी व दृढ निश्चयी थे

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:55 PM

पटेलनगर दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत स्कूल के निदेशक सीबी सिन्हा, प्राचार्य मकसूद आलम एवं ललन झा ने की. मौके पर सीबी सिन्हा ने कहा कि पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. पटेल ने स्वतंत्र भारत को, जो 566 खंड में बंटा हुआ था, उसे एकता के सूत्र में बांध कर एक नये अखंड भारत का निर्माण किया था. उन्होंने जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता बचायी थी. सरदार पटेल निर्भीक, निःस्वार्थी, निष्पक्ष, दूरदर्शी, दृढ निश्चयी तथा कुशल प्रशासक थे. उनमें कौटिल्य की कूटनीति तथा शिवाजी जैसी दूरदर्शिता और कर्मठता थी.

राष्ट्र उनके प्रयासों और कार्यो का सदैव ऋणी रहेगा : प्राचार्य मकसूद आलम ने कहा कि राष्ट्र सदैव सरदार पटेल के प्रयासों और कार्यो का ऋणी रहेगा. शिक्षक दिनेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे महान प्रतिभाशाली महापुरुषों के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को शामिल करने की जरूरत है, ताकि बच्चे ऐसे लोगो के आदर्श जीवन से सीख लेकर उनके पद चिह्नों पर चलने का प्रयास करे.

उपस्थित लोग : मौके पर शिक्षक बृजभूषण मेहता, रंजन पासवान, मंजय चौधरी, रोहित कुमार, खुशबू जायसवाल, आर्या अमृत, स्वेता वारा, प्रतिमा कुमारी, नंदनी कुमारी व स्कूल के बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version