12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री व मंत्री की तसवीर वाले थैले में दी जा रही साड़ी व घड़ी

मुख्यमंत्री व मंत्री की तसवीर वाले थैले में दी जा रही साड़ी व घड़ी

विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने का प्रयास जारी है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका व रमकंडा प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के फोटो व झामुमो का चुनाव चिह्न अंकित दीवार घड़ी, टी शर्ट व साड़ी बंटनी शुरू हो गयी है. झामुमो कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर रात में वोटरों के बीच धड़ल्ले से घड़ी, साड़ी और टी शर्ट बांट रहे हैं. रंका व रमकंडा प्रखंड में वोटरों के बीच उक्त सामग्री बांटने का मामला सामने आया है. घड़ी पर सीएम हेमंत व मंत्री मिथिलेश की तस्वीर व झामुमो का चुनाव चिह्न अंकित है. साड़ी का रंग हरा है, पर इसपर फोटो या चुनाव चिह्न अंकित नहीं है. वहीं टी शर्ट पर भी सीएम व मंत्री की फोटो व चुनाव चिह्न अंकित है. इन सभी चीजों को हरे रंग के थैले में डालकर दिया जा रहा है. थैले पर भी सीएम व मंत्री का फोटो तथा झामुमो का चुनाव चिह्न अंकित है. गत 20 अक्तूबर को रमकंडा और 21 अक्तूबर को रंका प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के तस्वीर सहित झामुमो का चुनाव चिह्न अंकित साड़ी, घड़ी व टी शर्ट पुलिस ने बरामद की है. दोनों प्रखंडों में अंचलाधिकारी ने इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. पर इसके बावजूद मतदाताओं को लुभाने का प्रयास जारी है. सूत्रों के अनुसार गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में साड़ी, घड़ी व टी शर्ट वोटरों को लुभाने के लिए बांटी जा रही है. इसे लेकर अन्य दल के समर्थकों व प्रत्याशियों में काफी रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें