सत्या पासवान का बहनोई व उसकी पत्नी घायल
सत्या पासवान का बहनोई व उसकी पत्नी घायल
गढ़वा. गढ़वा-मझिआंव रोड में मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बकोइया गांव के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द गांव निवासी प्रमोद पासवान एवं उनकी पत्नी सरिता देवी घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है. घायल प्रमोद ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने साले सत्या पासवान की हत्या की सूचना मिलने पर पत्नी के साथ बाइक से गढ़वा थाना क्षेत्र के मदरसा रोड उंचरी स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान बकोइया गांव के समीप सड़क पर एकाएक नीलगायों के झुंड पार होने लगा. इससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें पति-पत्नी घायल हो गये. इस घटना में सरिता देवी का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है तथा कमर में भी गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है