Loading election data...

पहले प्रयास में ही सौरभ ने जेइइ एडवांस क्लियर किया

पहले प्रयास में ही सौरभ ने जेइइ एडवांस क्लियर किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:44 PM

गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व अंजली सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने जेइइ एडवांस (आइआइटी) में सफलता प्राप्त की है. उसका ऑल इंडिया रैंक 8356वां है. सौरभ की इस सफलता से घर-परिवार व गांव के लोगों में भी खुशी है. इससे पूर्व इसी वर्ष सौरभ ने आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेहला से वर्ष 2024 की इंटर साइंस परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर पूरे पलामू प्रमंडल में टॉप किया है. वहीं देशभर में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल की 57 इकाइयों में भी इंटरमीडिएट साइंस में टॉपर बना था. सौरभ ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग व ट्यूशन के पहले प्रयास में ही प्राप्त की है. सौरभ अब रैंकिंग के अनुसार आवंटित आइआइटी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है. सौरभ ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. ऑनलाइन क्लासेस से ही तैयारी करें : सौरभ ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि बड़े कोचिंग संस्थान में दाखिला लेकर पढ़ाई करेंगे तभी आइआिटी-जेइइ में चयन होगा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी तमाम प्रकार के ऑनलाइन क्लासेस हैं. इनके जरिये घर बैठे ही तैयारी की जा सकती है. उसने भी यही किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version