एसबीआइ ने महिलाओं के बीच बांटी सिलाई मशीन
एसबीआइ ने महिलाओं के बीच बांटी सिलाई मशीन
एसबीआइ ने सीएसआर के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 25 महिला प्रशिक्षुओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया. बैंक से संबद्ध ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने इन महिलाओं को प्रशिक्षित किया है. एसबीआइ आरबीओ पलामू के मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार, एलडीएम एके माझी, सत्यदेव रंजन और संस्थान के निदेशक इंदु भूषण लाल ने मशीनों का वितरण किया. सिलाई का प्रशिक्षण ले चुकी महिलाएं सिलाई मशीन के अभाव में खुद का रोजगार नहीं कर पा रही थीं. थे. मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में संस्था की ओर से बेहतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने को कहा. एलडीएम एके माझी ने कहा की आप मशीन का बेहतर उपयोग करते हुए अपनी आमदनी बढ़ाएं. साथ ही बचत करने की भी आदत डालें. सत्यदेव रंजन व इंदु भूषण लाल ने ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उपस्थित लोग : मौके पर संस्था के फैकल्टी मिथलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रूस्तम अली, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र कुमार व प्रद्युमन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है