अजा, अजजा व पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को मिली साइकिल
अजा, अजजा व पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को मिली साइकिल
कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. साइकिल वितरण का शुभारंभ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, शिक्षा विभाग के अमित कुमार व मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर किया. इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि साइकिल उपलब्ध होने से दूरदराज के क्षेत्रों से विद्यालय आनेवाले छात्र छात्राओं को सुविधा होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय जाने व मन लगाकर पढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1627 छात्र छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करायी जानी है. अभी तक 400 छात्र व 400 छात्राओं के लिए कुल 800 साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. इनके वितरण के बाद शेष साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिष्ट राम, सबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है