स्कूल बस व कार की टक्कर, महिला समेत तीन घायल
स्कूल बस व कार की टक्कर, महिला समेत तीन घायल
गढ़वा नगर ऊंटारी मार्ग पर गुरुवार को खोरीडीह गांव के पास कार व स्कूल बस की टक्कर में कार पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मोहन राम का पुत्र गौतम कुमार, उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी एवं उसका भाई नितेश कुमार शामिल है. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में गौतम कुमार ने बताया कि वह अपने घर से खरसोता थाना क्षेत्र के भारत पहाड़ी ससुराल गये थे. वापस लौटने के दौरान मेराल थाना क्षेत्र के खोरीडीह गांव के पास आदित्य बिरला स्कूल की बस ने उनकी कार में टक्कर मार दिया. इससे वे लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है