23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की जमीन का हुआ सीमांकन, दशकों से है कब्जा

विद्यालय की जमीन का हुआ सीमांकन, दशकों से है कब्जा

कई दशकों से अवैध कब्जे में रही सबुआ स्कूल की जमीन का शनिवार को सीमांकन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि, पुलिस बल व ग्रामीणों की उपस्थिति में अंचल अमीन ने सीमांकन किया. विदित हो कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के लमारी कला पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सबुआ की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कई दशकों से अवैध कब्जा कर रखा है. वे लोग वहां खेती-बाड़ी किया करते हैं. इधर जमीन के अभाव में स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक प्रतिदिन परेशानी झेलते हैं. इसकी शिकायत करते हुए गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार से इसपर कार्रवाई का आग्रह किया गया था. इसके अगले ही दिन एसडीओ ने सबुआ गांव पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया. मामले को गंभीर पाकर उन्होंने कांडी सीओ राकेश सहाय को जमीन की मापी कराकर सीमांकन कराने का निर्देश दिया था. साथ ही मौके पर मौजूद लमारी कला पंचायत की मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकू सिंह व बीडीओ को 15वें वित्त आयोग की राशि से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का भी निर्देश दिया गया था. ताकि फिर से कोई स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा न जमा सके. इसी निर्देश के आलोक में अंचल अमीन धर्मदेव राम ने कांडी थाना के पुलिस बल, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह व कई ग्रामीणों की उपस्थिति में स्कूल की जमीन की मापी करके सीमांकन करते हुए पत्थर गाड़ दिया. मौके पर कब्जा करने वाले भी मौजूद थे. मापी के बाद अमीन ने इसकी रिपोर्ट तैयार की, जो सीओ को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट पर मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे व ग्रामीणों के साथ-साथ कब्जा धारियों ने भी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लगाया.

उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा अक्षयवर चंद्रवंशी, अनोज सिंह, शिवशंकर राम, विदेशी राम, सुनंद कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, प्रेम शंकर कुमार, कबूतरी देवी, हरिगंगा राम, रवींद्र कुमार साव, सुशिला देवी, लक्ष्मण पासवान, दिलीप पासवान, गुड्डी देवी, विमला देवी व दुलारी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें