मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर एसडीएम ने लागू की निषेधाज्ञा

मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर एसडीएम ने लागू की निषेधाज्ञा

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:53 PM

गढ़वा. झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वावधान में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 एवं इंटरमीडएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2025 का आयोजन दिनांक 11 फरवरी से तीन मार्च तक की विभिन्न तिथियों में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पाली में प्रस्तावित है. गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र में यह परीक्षा 21 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संचालित होंगी. परीक्षाएं कदाचार मुक्त, भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसे लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 फरवरी से तीन मार्च के बीच पड़ने वाली विभिन्न परीक्षा तिथियों पर सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक सभी 21 परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्रों से संबंधित विद्यालय परिसरों में किसी प्रकार का अनधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है वर्जित : परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन, इयरफोन, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर आदि ले जाना वर्जित होगा. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी, डंडा भाला, गड़ासा, तीर धनुष आदि लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश करना या चलना प्रतिबंधित रहेगा. किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर चलना या प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि सुरक्षा संबंधी सरकारी कार्य में लगे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें छूट रहेगी. कहां कितने परीक्षा केंद्र : एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के जिन 21 केंद्रों पर परीक्षा प्रस्तावित है, उनमें से सात केंद्र गढ़वा प्रखंड के अंतर्गत आते हैं. जबकि मेराल प्रखंड के अंतर्गत तीन, डंडई में तीन, मझिआंव में चार तथा कांडी प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र अवस्थित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version