खरौंधी पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में व्यापक पैमाने में घोटाले की जांच सहित नौ सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास सहित स्थानीय लोगों द्वारा शुरू किया गया आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार की दोपहर में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्घा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे लोगों से मिले. आमरण अनशन पर बैठे लोगों से एसडीओ प्रभाकर मिर्घा ने जानकारी ली. इसके बाद एसडीओ ने दो दिनों में दूसरे प्रखंड के पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर खरौंधी पंचायत की जांच कराये जाने का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़ने का आग्रह किया. इसपर श्री दास ने कहा कि आप खरौंधी पंचायत की जांच करवा लीजिए. जांच रिपोर्ट आने तक वे सभी लोग अनशन पर बैठे रहेंगे. इस कारण अनशन समाप्त नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है