एसडीओ ने अवैध ईंट-भट्ठा की चिमनी ध्वस्त करायी

एसडीओ ने अवैध ईंट-भट्ठा की चिमनी ध्वस्त करायी

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:03 PM

गढ़वा. प्राप्त गोपनीय शिकायत के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहरी क्षेत्र से सटे नवादा इलाके में चल रहे एक ईंट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित एक चिमनी संचालन अवस्था में पायी गयी. शहरी इलाके के पास धुआं छोड़ती इस अवैध चिमनी को देखते ही एसडीओ ने तत्काल जिला खनन पदाधिकारी से फोन पर ही पूछताछ की कि किन परिस्थितियों में उक्त अवैध ईंट भट्ठा चिमनी शहरी इलाके के पास चल रही है. एसडीओ ने मौके पर ही लोहे से बनी इस अवैध चिमनी को भट्ठा कर्मियों और अनुमंडल कर्मियों की मदद से ध्वस्त करा दिया. चिमनी ध्वस्त करने के बाद उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को इस भट्ठे से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच करते हुये इस पर वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोहे की बनी चिमनी से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट वे अपने स्तर से प्रदूषण विभाग को भी भेजना सुनिश्चित करें. एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी ईंट भट्ठा संचालकों से भी अपील की है कि वे नियमानुसार ईंट भट्टा का व्यवसाय करने वालों के व्यवसाय को तनिक भी प्रभावित नहीं करना चाह रहे हैं, क्योंकि इससे बड़ी संख्या में श्रमिकों को भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है, लेकिन नियम विरुद्ध तरीके से संचालित होने की स्थिति में कोई नरमी नहीं बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि खनन विभाग, पर्यावरण, प्रदूषण विभाग, श्रम विभाग व वन विभा के नियमों का अनुपालन करते हुए ही ईंट भट्टों का संचालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version