सदर अस्पताल का निरीक्षण कर एसडीओ ने जतायी संतुष्
सदर अस्पताल का निरीक्षण कर एसडीओ ने जतायी संतुष्टि
गढ़वा. गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने शनिवार देर शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया. एसडीओ जब मेडिकल वार्ड और गायनी विभाग पहुंचे, तो वहां चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्या भी जानी और अस्पताल प्रशासन को सुविधाओं में और सुधार करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और वहां की उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अस्पताल की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि, इसे और बेहतर बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन, चिकित्सकों और सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें. वहीं आम नागरिकों से अपील की कि वे अस्पताल की स्वच्छता और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है