एसडीओ ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

एसडीओ ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:45 PM

अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा एवं जिला परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने रविवार को नगर ऊंटारी प्रखंड के चितविश्राम पंचायत के बंबा व बरडीहा गांव में चल रहे मनरेगा योजना के कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बरडीहा ग्राम में यदुनाथ चौधरी का कूप निर्माण व बम्बा गांव में तीन टीसीबी योजना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कूप निर्माण के लिए रखे गये घटिया किस्म का बालू देख कर्मियों को फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने को कहा. वहीं बम्बा गांव में गयासुद्दीन अंसारी के खेत में टीसीबी निर्माण, जक्मा बीबी के खेत मे टीसीबी निर्माण, कुरबान अंसारी के खेत में टीसीबी, नसीम अंसारी के खेत में टीसीबी और सेराज अंसारी के खेत में भी टीसीबी निर्माण का निरीक्षण किया. टीसीबी देख एसडीओ वहां उपस्थित कनीय अभियंता रणधीर कुमार पर भड़क उठे. उन्होंने समय-समय पर योजना स्थल का निरीक्षण करने और कार्य के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया. जांच के बाद एसडीओ ने कहा कि शिकायत मिली थी कि बम्बा गांव में कई टीसीबी योजना में बिना कार्य किये ही पैसे की निकासी की गयी है. वहीं बरडीहा गांव में यदुनाथ चौधरी के खेत मे कूप निर्माण में पुराने कूप में ही खुदाई कर पैसे निकल लेने की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया योजना में बहुत गड़बड़ी नहीं है. फिर भी जांच कर दोषी के विरोध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीपीओ राजदीप कुमार, एइ उज्जवल अग्रवाल, कनीय अभियंता रणधीर कुमार व पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version