एसडीओ ने विभिन्न बालू घाटों का किया निरीक्षण

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के कनहर तटीय इलाकों में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मृध्रा अपने टास्क फोर्स के साथ बालू के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:35 PM
an image

निरीक्षण के दौरान 200 ट्रैक्टर अवैध बालू का डंप पाया गया, कार्रवाई का निर्देश धुरकी. धुरकी प्रखंड क्षेत्र के कनहर तटीय इलाकों में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मृध्रा अपने टास्क फोर्स के साथ बालू के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कनहर तटीय इलाकों के वन विभाग के जंगलों में विभिन्न जगहों पर करीब 200 ट्रैक्टर अवैध बालू कनहर नदी से उत्खनन कर डंप किया गया है. जिसके विरुद्ध खनन विभाग एवं वन विभाग को बालू माफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने निरीक्षण कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया लुका छिपाकर कनहर नदी से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. इसी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स की टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर, जिला खनन पदाधिकारी, धुरकी अंचल अधिकारी, जुल्फिकार अंसारी, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, के साथ कनहर नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत में अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन नहीं किया जायेगा. जो ऐसा करेंगे उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. इधर धुरकी पुलिस ने बालू का अवैध उत्खनन खनन करने वाले के प्रति काफी सशक्त है. एनजीटी लगने के पूर्व दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को पड़कर थाना परिसर में लगाते हुए कार्रवाई की है. उल्लेखनीय है कि बालू माफिया वन विभाग में सुरक्षित वाहन घुसने के लिए सड़क का निर्माण तक कर डाले हैं. जिसकी भनक वन विभाग को नहीं लगी. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से वन विभाग में बने सड़क को अवरूद्ध कर दें जिससे वन पर्यावरण का नुकसान ना हो.उन्होंने कहा कि अवैध रूप से वन विभाग में वहन चलने से पर्यावरण का भी नुकसान होने की संभावना है. इसके लिए वन विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version