गढ़वा. सोमवार को कल्याणपुर पुल के पास नदी किनारे हो रहे एक संदिग्ध निर्माण कार्य पर नजर पड़ने पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने निर्माण काम पर रोक लगा दी है. उन्होंने मौके पर अंचल अधिकारी एवं उनकी टीम को बुलाकर भूमि की प्रकृति की जानकारी ली. साथ ही विस्तृत जांच कर दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विदित हो कि सोमवार को एसडीओ संजय कुमार समाहरणालय में आहूत एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, तभी उनकी नजर पुल के दायीं तरफ नदी से सटी सार्वजनिक भूमि पर नदी के डूब क्षेत्र में तेजी से हो रहे एक निर्माण कार्य पर पड़ी. बैठक से लौटते समय वह सीधे निर्माण कार्य के पास पहुंचे और निर्माण काम में लगे कर्मियों से जानकारी ली. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगते ही उन्होंने तुरंत काम रुकवा दिया तथा गढ़वा अंचल अधिकारी को कॉल कर अंचल की टीम को मौके पर बुलवाया. दो दिनों के अंदर जांच करें, अतिक्रमण पाये जाने पर निर्माण ध्वस्त करें अनुमंडल पदाधिकारी ने गढ़वा सीओ को निर्देश दिया कि वह दो दिनों के अंदर इस मामले की जांच करते हुए आश्वस्त हो लें कि यह निर्माण नदी पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है या स्वयं की भूमि पर. अतिक्रमण प्रमाणित होने पर अविलंब निर्माण कार्य को नियमानुसार ध्वस्त कर दें. सभी सीओ रहें सजग, शुरू होते ही रोकें अतिक्रमण एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों और नगर निकायों को निर्देश दिया कि नदी, तालाब आदि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के मामलों में शुरुआती चरण में ही संरचनाओं को ध्वस्त कर दें. बाद में यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत जटिल हो जाती है. अतिक्रमण की स्थिति में संबंधित हल्का कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई एसडीओ ने सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपने हल्का क्षेत्र में नवनिर्माण कार्यों पर नजर रखें. कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर संदिग्ध निर्माण कार्य होता दिखे, तो वे अपने अंचल अधिकारी या अपने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लायें. जिस राजस्व कर्मचारी के कार्यकाल में उसके हल्का में इस प्रकार के अतिक्रमण होंगे, इसकी जवाबदेही संबंधित राजस्व कर्मचारी पर तय की जायेगी. इसलिए वे नियमित तौर पर अपने हल्का क्षेत्र का भ्रमण करते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है