एसडीओ ने गांव जाकर स्थिति की ली जानकारी

एसडीओ ने गांव जाकर स्थिति की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:13 PM

श्री बंशीधर नगर के अलकर व तुलसीदामर गांव में धर्म परिवर्तन मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची. शनिवार को एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने पूरी प्रशासनिक टीम के साथ दोनों गांव में जाकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में पांच अप्रैल को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के अलकर व तुलसीदामर गांव में 20 से 25 परिवार को धर्म परिवर्तन कराने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. खबर में गांव में एक बच्चे की मौत के बाद कुछ लोगों द्वारा जश्न मनाने को लेकर गांव का माहौल तनावपूर्ण होने का भी जिक्र था. अधिकारियों ने ग्रामीणों से किसी के बहकावे या प्रलोभन में न फंसने की सलाह दी. साथ ही प्रलोभन देने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखने की अपील की. एसडीओ श्री मिर्धा ने कहा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति आकर ग्रामीणों को प्रलोभन देकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम करता है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें.

गांव पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगा : एसडीओ

जांच के बाद एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि एसडीपीओ के साथ अलकर व तुलसीदामर दोनों गांव का जायजा लिया गया है. गांव में बाहरी लोगों के आगमन पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा गया है. एसडीओ ने बताया कि थाना प्रभारी को अलकर व तुलसीदामर गांव पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. दोनों गांव में अगर कोई सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ अदिति गुप्ता व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version