17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल अधिकारियों व विस्थापितों के साथ एसडीओ की बैठक बेनतीजा

सेल अधिकारियों व विस्थापितों के साथ एसडीओ की बैठक बेनतीजा

भवनाथपुर. सेल के क्रशिंग प्लांट की कटिंग के लिए हुई नीलामी के विरुद्ध विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा. धरना के दौरान श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने सेल अधिकारियों तथा विस्थापितों के साथ बैठक की. करीब दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही. बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सह इंटक त्रिपाठी गुट जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्लांट नहीं कटने दिया जायेगा. इस दौरान एसडीओ के साथ दोनों पक्षों की वार्ता करीब दो घंटे तक चली. इसके बाद भी धरना समाप्ति पर निर्णय नहीं हो सका. धरना जारी है. प्लांट की कटिंग हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर : सेल के भवनाथपुर उप-महाप्रबंधक एसयू मेदा ने कहा कि प्लांट की कटिंग हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर है. बोकारो के उच्च अधिकारी ही इसपर निर्णय ले सकते हैं. विस्थापितों की मांग को उच्च अधिकारी तक पहुंचा दिया जायेगा. जबकि एसडीओ ने कहा कि दोनों पक्षों की बात उपायुक्त तक रिपोर्ट करेंगे. उपस्थित लोग : बैठक में एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव, बीडीओ नंद जी राम,सेल अधिकारी में उपमहाप्रबंधक एसयू मेदा,खान प्रबंधक भगवान पाणीग्राही, डॉ विजय कुमार राम, विस्थापितों में सुशील कुमार चौबे, दीपक जयसवाल, सिंदुरिया मुखिया नंद लाल पाठक, राम विजय साह, विरेन्द्र साह, चिंता देवी, दीपू गुप्ता व भरत साह रामपति देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें