मवि बहियार खुर्द में माध्यमिक स्तर की पढ़ाई शुरू

मवि बहियार खुर्द में माध्यमिक स्तर की पढ़ाई शुरू

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 7:59 PM

रमना प्रखंड के मध्य विद्यालय बहियार खुर्द में मंगलवार से माध्यमिक स्तर की शिक्षा की शुरुआत की गयी. क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही, प्रमुख करुणा सोनी व मुखिया सोनी देवी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर इसकी शुरूआत की. इस अवसर पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अब बहियार खुर्द व बहियार कला के छात्र-छात्राओं को नवमी एवं दसवीं वर्ग के शिक्षा के लिए रमना नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. केंद्र सरकार ने सभी छात्राओं के लिए नि:शुल्क रूप से नामांकन के साथ शिक्षा का अधिकार के साथ छात्रवृति व पुस्तक सहित कई योजनाएं चल रही है. इसका हम सभी को लाभ लेने की जरूरत है. प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि विधायक श्री शाही के प्रयास से आज आसानी से बहियार खुर्द सहित आसपास के छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिलेगी. अंतिम लोगों तक नि:शुल्क रूप से शिक्षा मिले, इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है. मुखिया सोनी देवी व सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

उपस्थित लोग : मौके पर सीओ वासुदेव राय, थाना प्रभारी असफाक आलम, बहियार खुर्द बीडीसी सुलेखा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, जोखू सिंह, सुमन गुप्ता, अमित प्रकाश, बीरेंद्र बैठा, रामकेवल पासवान, विनय कृष्ण सिंहा, शिव कुमार यादव, पुष्पा देवी व विद्यालय के अध्यक्ष राजन विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version