प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार नवंबर को गढ़वा कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से हो रही है. एक तरफ जहां प्रशासन एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिन-रात होमवर्क कर रही हैं. वहीं भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने में लगे हैं. विदित हो कि गढ़वा शहर से तीन किमी दूर चेतना गांव में लगभग 15 एकड़ भूमि में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा होनी है. सभास्थल पर पंडाल, मंच, लोगों की बैठने की व्यवस्था, शौचालय व पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में 250 मजदूरों को लगाया गया है. भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी इसमें लगे हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी चाक चौबंद चौबंद व्यवस्था की जा रही है. समय-समय पर एसपीजी सहित सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के लोग यहां पहुुंच कर जायजा ले रहे हैं. मंच को डी एरिया में रखा गया है. डी एरिया के बाद बैरिकेडिंग की गयी है. इसमेंं सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती होगी. मीडिया कर्मियों को भी डी एरिया से बाहर स्थान दिया गया है. इसके बाद वीवीआइपी गैलरी व आम लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग स्थल तैयार किया जा रहा है. वाहनों की पार्किंग वहां होगी. इसके आगे वाहन नहीं जा सकेगे. मंच पर बैठने एवं प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों की सूची पहले से तैयार है.
पलामू प्रमंडल के सात विधानसभा से पहुंचेंगे कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है