न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण : डीआइजी

न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण : डीआइजी

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:27 PM

गढ़वा पुलिस केंद्र में पलामू क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 बुधवार से शुरु हुआ. इसमें गढ़वा, पलामू एवं लातेहार के पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं. मीट 12 जुलाई तक चलेगा. मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पलामू जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक वाइएस रमेश ने किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय एवं गढ़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ गढ़वा जिला व्यवहार न्यायालय पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक के गढ़वा पहुंचने पर पुलिस केंद्र में उन्हें गार्ड ऑफ ॉऑनर दिया गया. वह कोर्ट परिसर में कैमरे से की जाने वाली निगरानी की जानकारी लेने सीसीटीवी कक्ष में भी गये. डीआइजी ने कहा कि न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. बीते वर्षों में कोर्ट में घटित कई घटनाओं को देखते हुए कोर्ट परिसर की बेहतर सुरक्षा को लेकर पुलिस संवेदनशील है. गढ़वा कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान कुछ कमियां सामने आयी हैं, जिन्हें दूर करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. मौके पर गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version