सदर अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी

सदर अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:20 PM

सदर अस्पताल में बीमार कैदियों के लिए बने वार्ड का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल के पुराने भवन में बने कैदियों के इलाज के लिए बने वार्ड की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कैदियों के इलाज के लिए बने वार्ड का निरीक्षण किया गया है. इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से कमरे में कुछ कमियां हैं, जिसे दुरुस्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कैदियों की सुरक्षा में पुलिस बल भी रहता है. पुलिस बल के लिए भी अलग रहने की व्यवस्था होगी. ताकि बीमार कैदियों के अत्यधिक निकट रहने के कारण पुलिस के जवान भी संक्रमित न हो जायें. पुलिस अधीक्षक ने उसमें लगे सीसीटीवी कैमरा को भी दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन को कहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खिड़की एवं दरवाजे के साथ ही बरामदे में भी ग्रिल लगाने का सुझाव दिया गया है. इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर सदर अस्पताल के सहायक बिमलेश कुमार एवं कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version