राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन
राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन
स्थानीय रामा साहू आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय साइकिलिंग चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिला अंतर्गत सीनियर/ जूनियर/ सब जूनियर, महिला/ पुरुष, बालक/ बालिका साइकिलिंग खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में शारीरिक शिक्षक अजय कांत, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पाल सत्येंद्र प्रसाद यादव व चंद्र बहादुर सिंह उपस्थित थे. चयन से पूर्व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने कहा कि बहुत ही अल्प समय एवं त्योहार के बाद भी खिलाड़ियों का मैदान में रिपोर्ट करना यह बताता है कि खेल के प्रति गढ़वा जिले के खिलाड़ी कितने समर्पित हैं. जो लोग चयनित हो रहे हैं, उन्हें कल से रांची में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहां सभी अच्छा प्रदर्शन करें और राज्य टीम में अपनी जगह बनायें. हमारी शुभकामनाएं है. चयनित प्रतिभागियों से कहा गया कि वे अपने साथ बर्थ का बोनाफाइड सर्टिफिकेट/ प्रमाण पत्र साथ लेकर जायें और गढ़वा जिला का नाम रोशन करें.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयनट्रायल चयन में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया उनमें छोटी कुमारी, स्नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, आरती कुमारी, विकास कुमार, पंकज उरांव, सिद्धार्थ यादव, अभिजीत कुमार सिंह, अभय कुमार, धीरज कुमार एवं शौर्य सिंह शामिल हैं. वहीं टीम का प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार पाल व टीम का मैनेजर चंद्र बहादुर सिंह को बनाया गया है. विदित हो कि झारखंड साइकिलिंग संघ ने सिद्धो-कान्हू साइकिलिंग वेलोड्रम, खेलगांव रांची में तीन व चार नवंबर को राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता होनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है