जन चेतना मंच सामाजिक संगठन का नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज प्रांगण में अध्यक्ष पवन कुमार केसरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें इस्ट इंडिया कंपनी का भारत पर कब्जा और गांधी जी का आंदोलन विषय पर चर्चा होगी. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसमें मो नेसार को संयोजक एवं सुमेर चौधरी को सह संयोजक बनाया गया. सदस्यों में केके मेहता, अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, बाबूलाल यादव, रवि प्रसाद, संदीप अग्रहरि, अरुण चंद्रवंशी, रामलाल भुईहर व मनोज गुप्ता का नाम शामिल है. पवन केसरी ने बताया कि एक अक्टूबर को बंधन मैरिज हॉल में मेराल, गढ़वा एवं डंडा तीन प्रखंड के लोगों की उपस्थिति होगी और जिले के चिकित्सा, शिक्षा एवं न्यायपालिका से जुड़े लोग उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक कर उसे सशक्त एवं शिक्षित करना जन चेतना मंच संगठन का उद्देश्य है. बैठक का संचालन कृष्ण कुमार मेहता ने किया. श्री पवन ने बताया गांधी जयंती पखवाड़ा के तहत दूसरे चरण में रंका, रमकंडा एवं चिनिया प्रखंड के लोगों के बीच इसी तरह का कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है