बीडी राम को रिकॉर्ड मतों से जिताकर संसद भेजें : बाबूलाल

बीडी राम को रिकॉर्ड मतों से जिताकर संसद भेजें : बाबूलाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:20 PM

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है. इसका परिणाम है कि आज भारत की तुलना विकसित देशों में होने लगी है. भारत आज पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है. जबकि राज्य के महागठबंधन की सरकार गरीबों का हक अधिकार लूटने में व्यस्त है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. वह शनिवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने को लेकर परिवारवादी व भ्रष्टाचारी, सभी एकजुट हो गये हैं. इनकी फंडिंग विदेशों से की जा रही है. लेकिन देश की जनता मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गत 10 वर्षों के अंदर गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं व महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. इधर राज्य की महागठबंधन की सरकार बालू, कोयला व जमीन लूटने में व्यस्त है. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर गत चुनाव की तुलना में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाते हुए रिकॉर्ड मतों से सांसद बीडी राम को जीताने की अपील की. सम्मेलन में प्रत्याशी श्री राम ने 10 वर्षों के दौरान उनके कार्यों को कार्यकर्ताओं को बताया.

भवनाथपुर में उद्योग लगवाने का प्रयास होगा : बीडी राम ने कहा कि आने वाले दिनों में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग लगवाने का प्रयास करेंगे. ताकि यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने बीडी राम को आश्वस्त किया कि पलामू संसदीय सीट के छह विधानसभा में से भवनाथपुर विधानसभा में उन्हें सबसे ज्यादा मत मिलेंगे. सम्मेलन को पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, शिवधारी राम, मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, शारदा महेश प्रताप देव व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विकास स्वदेशी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन इंद्रमणि जायसवाल ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर महिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, मशुलता देवी, बबलू पटवा, प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विशुनपुरा सांसद प्रतिनिधि अवध बिहारी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, श्री प्रसाद गुप्ता, रूप नारायण यादव, मंतोष पासवान, अमित प्रकाश व नीरज सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version