सर्वर डाउन, आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं

सर्वर डाउन, आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:35 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदिका का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. यहां पंचायत स्तरीय विशेष शिविर में प्रखंड के सभी सात पंचायत सचिवालयों में सभी संसाधनों से लैस होकर जनसेवक एवं प्रतिनियुक्त प्रखंड कर्मी बैठ रहे हैं. वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है. लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण कुछ ही आवेदन का पंजीकरण हो पा रहा है. इससे योजना की पात्रता रखनेवाला महिलाओं के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी परेशान हैं. गत चार दिनों में विशेष शिविर में केतार पंचायत सचिवालय में 17, बलिगढ़ पंचायत सचिवालय में चार, लोहरगड़ा पंचायत सचिवालय में नौ, मुकुंदपुर पंचायत सचिवालय में नौ, पाचाडुमर पंचायत सचिवालय में दो, परसोडीह पंचायत सचिवालय में कोई नहीं, परतीकुश्वानी पंचायत सचिवालय में एक ही आवेदन का पंजीकरण किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version