हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे सभी
कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी गांव से सात अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कई अर्द्धनिर्मित हथियार मिले.
गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी गांव से सात अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कई अर्द्धनिर्मित हथियार मिले. गिरफ्तार अपरािधयों में पलामू के हैदरनगर के पंसा गांव निवासी विवेक कुमार सिंह, रवि कुमार मेहता, राणाडीह गांव के प्रिंस कुमार सिंह, पांडु थाना के डाला गांव निवासी रंजन सिंह, गढ़वा के कांडी थाना के बलियारी गांव के लालमोहन दूबे, भरत पहाड़ी गांव के रामचेला रजवार, बरडीहा निवासी अगस्त विश्वकर्मा के नाम शामिल है.
एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि भरत पहाड़ी गांव में कुछ अपराधी जुटे हैं. इसके बाद पुलिस भरत पहाड़ी गांव पहुंची. वहां उन्होंने देखा कि ग्रामीण रामचेला रजवार के घर से तीन लोग बाइक से एक बोरा सामान के साथ निकले. पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान बोरे से हथियार मिला. पूछताछ में तीनों ने बताया कि उनके चार साथी जंगल में छुपे हैं. पुलिस ने उक्त चारों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों नेकहा कि वे हथियार को हैदरनगर थाना के पंसा गांव ले जा रहे थे. वे इस अर्द्ध निर्मित हथियार को बनाकर बेच देते.
-
बोरे में भर कर हथियार को पलामू के पंसा गांव पहुंचानेवाले थे
-
तीन भरत पहाड़ी गांव से और चार सदस्य जंगल से गिरफ्तार
-
हथियार की तस्करी कर कमाते थे पैसे
बरामद हथियार
315 बोर का एक एकनाली बंदूक
सात चक्रीय अर्द्धनिर्मित देशी रिवॉल्वर
डबल बैरल अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा
12 बोर का अर्द्धनिर्मित चार देशी कट्टा एवं देशी कट्टा बनाने का 14 सामान
12 पीस अर्द्धनिर्मित ट्रिगर
11 हजार नगद
मोबाइल आदि.