क्रिकेट का सात दिवसीय कैंप शुरू
क्रिकेट का सात दिवसीय कैंप शुरू
गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामा साहु उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को सात दिन चलने वाले समर कैंप का उद्घाटन जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा व क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि गढ़वा के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि यहां इस तरह के आयोजन किया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखा गया. कैंप में क्रिकेट से संबंधित बेसिक जानकारी दी जा रही है. इस कैंप का समापन 26 जून को होगा. महासचिव आलोक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होता है. सभी खिलाड़ी पूरी तन्मयता से इसका लाभ उठायें. टेबल टेनिस संघ के सचिव आनंद सिन्हा ने कहा के गढ़वा में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें बस एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की, जो गढ़वा जिला क्रिकेट संघ उपलब्ध करा रहा है. इससे खिलाड़ी बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है. इससे भी यहां से खिलाड़ी निकलते हैं. संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि संघ का प्रयास है कि यहां के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर एक बेहतर खिलाड़ी बन सकें. उसी कड़ी में इस समर कैंप का आयोजन किया गया है. बाहर से आए कोच प्रकाश मुंडा सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. मौके पर प्रिंस कुमार सोनी, सिकंदर प्रजापति, रवि सिन्हा व अंकित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है