13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री बंशीधर मंदिर मेंं सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू

श्री बंशीधर मंदिर मेंं सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू

श्री बंशीधर नगर स्थित बाबा बंशीधर मंदिर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार और श्री राधा वंशीधर जी के जयघोष के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का श्रीगणेश हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल न्यायालय नगर ऊंटारी के एडीजे प्रथम मनोज कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह और पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने श्री राधा वंशीधर जी की पूजा-अर्चना के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर मंगलवार से प्रतिदिन श्रीधाम वृंदावन से पधारे स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांतीजी द्वारा श्रीमद्भभागवत कथा की शुरूआत की गयी. कथा प्रतिदिन अपराह्न दो बजे से छह बजे तक चलेगी. साथ ही वृंदावन की रासमंडली द्वारा रात्रि में आठ से 11 बजे तक रासलीला का मंचन भी पूरे सात दिन होगा. कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में श्री बंशीधर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से प्रवचन पंडाल तक श्री मदभागवत शोभायात्रा निकाली गयी. श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांतीजी के संरक्षण में निकली यात्रा में मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव सिर पर श्रीमदभागवत रखकर सबसे आगे चल रहे थे. श्री वंशीधर मंदिर से निकली यात्रा मंदिर की परिक्रमा कर बगल में स्थित श्रीमदभागवत कथा पंडाल में समाप्त हुई. उपस्थित लोग : मौके पर मंदिर के आचार्य सत्यनारायण मिश्र, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश कुमार पांडेय, धीरेन्द्र चौबे, व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा, नंदू लाल, प्रबंधक सुजीत कुमार अग्रवाल, यजमान नागेंद्र प्रसाद, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद, चेंबर के उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सचिव गोपाल जायसवाल, वीरेन्द्र प्रसाद, मनदीप प्रसाद, विद्या भास्कर व राजन कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें