भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात घायल
भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात घायल
बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के स्वर्गीय शेख जहरूद्दीन का पुत्र शेख जफीर, उसकी पत्नी नासरीन बीबी, उसकी पुत्री अजनियारा खातून, इबराना खातून, शेख मुनीर, हूमेहरा परवीन एवं दूसरे पक्ष के साकिर खान की पत्नी अफसाना बीबी शामिल हैं. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक पक्ष के शेख जफीर ने बताया है कि उसकी 58 डिसमिल जमीन है. उसमें साकिर खान जेसीबी लगाकर मिट्टी कटाई कर रहा था. इसका विरोध किया, तो साकिर खान, तोहिद खान, शराफत खान, सरमत खान, ट्विंकल खान व अहमद राजा खान ने मिलकर उन लोगों के साथ मारपीट कर दी. जबकि दूसरे पक्ष के अफसाना बीबी का आरोप है कि उसने शाहजी तथा अंजूमारा बीबी से जमीन की खरीदारी की थी. उसी जमीन में नीलगाय से फसल बचाने के लिए बांस से घोरानी कर रही थी. इसी दौरान शेख जफीर, उसका पुत्र शेख मोमतजिर, शेख मुनीर व नसरीन बीबी मिलकर उसके पति के साथ मारपीट कर रहे थे. यह देखकर जब वह बीच-बचाव करने गयी, तो उक्त लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों ने सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है