अनुमंडल मुख्यालय में एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन का मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हुए थे. घटना के दूसरे दिन अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बंशीधर नगर धुरकी मुख्य मार्ग पर बरडीहा गांव के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगो ने तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा. सभी घायलों धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी हैं. इनमें मनोहर भुइया के 20 वर्षीय पुत्र गुलाब भुइया, रोहित भुइया के 20 वर्षीय पुत्र बटेश्वर भुइया और उमेश भुइया के 19 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार भुइया शामिल है. घटना में घायल गुलाब भुइया की स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि तीनो बंशीधर नगर से सगमा लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया. दूसरी घटना बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के समीप घटी. यहा एक बाइक पर सवार एक ही परिवार के दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी शेख मोहम्मद, इसकी 25 वर्षीय पत्नी असमुन खातून, छह वर्षीय पुत्र रिजवान रजा तथा दो वर्षीय पुत्री पलक परवीन शामिल हैं. सभी एक बाइक से बंशीधर नगर आ रहे थे. इसी दौरान तुलसीदामर घाटी के समीप अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है