आठ सितंबर को सात शिक्षक होंगे सम्मानित
आठ सितंबर को सात शिक्षक होंगे सम्मानित
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय की अध्यक्षता में शांति निवास उच्च विद्यालय गढ़वा में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि आठ सितंबर रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसमें जिले के सात चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें सरस्वती ज्ञान मंदिर बिशनपुरा से अरविंद कुमार चंद्र वंशी, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेलचंपा से सजाउल हक शाह, शांति निवास उच्च विद्यालय गढ़वा से स्वीटी वर्षा बाखला, गुरुकुल पब्लिक स्कूल नगर ऊंटारी से नेहा कुमारी, आदर्श बाल विकास विद्यालय रंका से कुमारी ममता, आरके पब्लिक स्कूल उंचरी मझिआंव से राजेश कुमार पांडेय और बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा से रीना कुमारी शामिल हैं. इन सबको कार्यक्रम के दिन स्थानीय आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में सम्मानित किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय ने कहा कि वर्ष में एक बार शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से कर्मठ और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित शिक्षकों का चयन किया जाता है. इस वर्ष जिले भर से सात शिक्षकों का नाम सम्मान समारोह के लिए प्रस्तावित है.
उपस्थित लोग : मौके पर समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सुशील केशरी, सिस्टर रोशना, सचिव एमपी केशरी, कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा व सह-सचिव संजय सोनी, मोजिबुद्दीन खान, महेंद्र विश्वकर्मा, सुधीर पाठक, प्रदीप दुबे, तौहीद अंसारी व मंटू पाठक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है