धुरकी प्रखंड परिसर में एसएफसी का गोदाम है जर्जर

धुरकी प्रखंड परिसर में एसएफसी का गोदाम है जर्जर

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:19 PM

सरकार एक ओर नये भवनों का निर्माण प्रखंड स्तर पर कर रही है. वहीं पुराने भवन रख रखाव के अभाव में जर्जर होते जा रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय परिसर में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के चार गोदाम बने हैं. सभी गोदामों में सरकारी खाद बीज के अलावा जन वितरण प्रणाली के अनाज का भंडारण किया जाता है. लेकिन एक गोदाम छोड़ शेष तीन गोदामों का स्थिति दयनीय हो गयी है. विदित हो कि कर्पूरी चौपाल के निकट बना गोदाम के एस्बेस्टस आंधी में उखड़ गये हैं. उखड़े हुए कुछ एस्बेस्टस गोदाम के दीवारों के सहारे लटके हुए हैं. वहीं कुछ गिर चुके हैं. इससे गोदाम में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं दो अन्य गोदाम में लगा एस्बेस्टस पूरी तरह उजड़ चुका है. इससे भवन की स्थिति जर्जर होने लगी है. विदित हो कि दोनों गोदाम का मरम्मत कार्य नहीं होने से भवन भी गिर सकता है. इधर तीन भवन के क्षतिग्रस्त हो जाने से 500 टन क्षमता वाले एक ही गोदाम में जन वितरण का चावल और गेहूं रखना पड़ता है. इससे चावल और गेहूं के मिल जाने की आशंका रहती है. वहीं गोदाम की क्षमता से अधिक अनाज उपलब्ध हो जाने तथा नमक एवं चीनी उपलब्ध होने पर प्रखंड परिसर में बने अन्य भवनों का इस्तेमाल किया जाता है. गोदाम प्रभारी को अलग-अलग जगह खाद्य सामग्री रखने में भी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version