शालिग्राम गुप्ता बने राष्ट्रीय तेली महासभा के धुरकी प्रखंड अध्यक्ष
शालिग्राम गुप्ता बने राष्ट्रीय तेली महासभा के धुरकी प्रखंड अध्यक्ष
धुरकी. राष्ट्रीय तेली महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तेली समाज की एक बैठक की गयी. इसमें प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला संरक्षक डॉ राकेश रंजन गुप्ता, प्रभारी अजीत कुमार, मिश्रा गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता व जिला संरक्षक राजेंद्र गुप्ता की देखरेख में रविवार को कदवा उर्फ लिखनी धौरा गांव के चौपाल में बैठक हुई. इसमें धुरकी मंडल के राष्ट्रीय साहू समाज का गठन किया गया. प्रखंड के अध्यक्ष शालिग्राम गुप्ता, संरक्षक डॉ शंकर प्रसाद गुप्ता, युवा अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत शाह व ओंकार प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, उदय शाह, अरुण गुप्ता व भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं महामंत्री अनुज गुप्ता, सह महामंत्री राम प्रवेश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, अवध गुप्ता, रामलाल गुप्ता, सिकंदर गुप्ता, संगठन महामंत्री मनदीप प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, महाजन शाह, विष्णु प्रसाद गुप्ता, रामलाल गुप्ता व सुरेश प्रसाद गुप्ता, संगठन मंत्री कमलेश प्रसाद गुप्ता, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सुभाष राव, दीपक गुप्ता, मंत्री धर्मेंद्र गुप्ता, नंदू साहू, संजय प्रसाद गुप्ता, शिवचंद साहू व दिनेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष लालू प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता तथा प्रचार मंत्री दयानंद गुप्ता एवं दीपेश प्रसाद गुप्ता को बनाया गया. शिक्षा व नशा मुक्ति का काम हो : इस दौरान रामप्रवेश गुप्ता ने कहा कि समाज के विकास के लिए सबसे पहले सबको शिक्षित बनाना होगा. नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा. दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा समाप्त करनी होगी तभी समाज की पहचान बनेगी. इसके लिए आज हम लोगों को संकल्प लेने का समय है. अच्छे समाज के निर्माण के लिए त्याग और बलिदान की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है