शारदीय नवरात्र : पूजा पंडालों में कलश स्थापना आज

शारदीय नवरात्र : पूजा पंडालों में कलश स्थापना आज

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:44 PM
an image

जिला मुख्यालय सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह का वातावरण है. सभी पूजा पंडालों में तीन अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अराधना शुरू हो जायेगी. पूजा पंडाल के आयोजक पंडालों को सजाने से लेकर साफ-सफाई और पूजा की अन्य सारी तैयारी पूरी करते देखे गये. कई पूजा पंडालों में कलश स्थापना के पूर्व जलयात्रा निकाली जायेगी. बुधवार को महालया के दिन से ही भक्ति संगीत बजने शुरू हो गये हैं. ध्वनि विस्तारक यंत्र से गूंज रहे भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. सुबह से इन सभी पंडालों में शैल पुत्री का आह्वान होगा. इस अवसर पर सभी जगह वैदिक मंत्र के स्वर गूंजने लगेंगे. साथ ही जगह-जगह रामचरित नवाह्यपरायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हो जायेगा. विभिन्न पूजा पंडालों में प्रवचन के लिए बाहर से विद्वानों को बुलाया गया है.

मां गढ़देवी मंदिर में दोपहर को होगी कलश स्थापना

शहर के बीच स्थित सुप्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर में गुरुवार को दोपहर 11.25 से 12.40 के बीच कलश की स्थापना की जायेगी. इस अवसर पर पूजा पाठ के साथ परंपरागत रूप से बली पूजन भी होगा. मंदिर के पुजारी राजन पंडित ने बताया कि मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन सुबह में अलग-अलग रूपों में मां दुर्गा की पूजा और शाम में आरती की जायेगी. 11 अक्टूबर को नवमी तिथि को सुबह छह से संधि पूजन, महादीप दान, सिद्धियात्री का पूजन, हवन, बलि पूजा एवं आरती की जायेगी. 12 अक्टूबर को दशमी के दिन विसर्जन पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version