दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:31 PM

सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में जलाभिषेक व पूजन किया गया. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवालयों में घंटी व शंख ध्वनि के बीच हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. सभी शिवालयों को सजाया गया था. गढ़वा शहर के चिनिया रोड शिव मंदिर, निमिया स्थान शिव मंदिर, जुड़वनिया मंदिर, शिवढोढ़ा शिव मंदिर, सहिजना बाबा सोमनाथ मंदिर व वन परिसर स्थित शिव मंदिर सहित खोन्हर नाथ शिव मंदिर के अलावे विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान कई मंदिरों में श्रद्धालु रूद्राभिषेक कराते देखे गये. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्त्व है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया. भक्तों की भीड़ और उत्साह से पूरा माहौल शिवमय हो गया था. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. जलाभिषेक के दौरान शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, और बेलपत्र अर्पित किये गये. इसके साथ ही भक्तों ने धूप, दीप और नैवेद्य के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मंदिरों कमेटियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा का इंतजाम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version