झारखंड के इस दिग्गज नेता पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- अपने कार्यकाल में खूब खाया बालू
Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गढ़वा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के जनसभा में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंत्री मिथलेश ठाकुर पर जमकर हमला बोला.
Shivraj Singh Chauhan|Jharkhand Chunav 2024|मोदी सरकार ने ‘नल-जल योजना’ के तहत गरीबों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जो पैसा भेजा, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने वह पैसा गबन कर लिया. इस वजह से ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच सका है. उन्होंने अपने कार्यकाल में खूब बालू खाया है, इसलिए बाल्टी में बालू बेचने की नौबत आ गयी है. यह बातें भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही. शिवराज सिंह चौहान बुधवार को गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
झारखंड के मंत्री पर बालू खाने का आरोप
गढ़वा के रामा साहू आयुर्वेदिक सीएम एक्सलेंस विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांच साल तक मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खूब बालू खाया है. अब बाल्टी में बालू बेचने की नौबत आ गयी है. इसके चलते गरीबों का आवास नहीं बन पाया. श्री चौहान ने घोषणा की है कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो मकान बनाने के लिए बालू मुफ्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पक्का मकान बनाने के लिए भी सबको पैसे दिये जायेंगे. बेरोजगारों को 2000 रुपये प्रतिमाह और ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 11 तारीख को डाले जायेंगे.
बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक ही में लिया जाएगा सरकारी भर्ती पर फैसला
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने इस योजना के तहत फऑर्म नहीं भरा है, वे अवश्य भर लें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर साल में दो गैस सिलिंडर त्योहार के समय मुफ्त दिये जायेंगे. उन्होंने घोषणा की है कि कैबिनेट की हली बैठक में सरकारी भर्ती से संबंधित निर्णय लिया जायेगा. जनसभा को केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे, पलामू सांसद वीडी राम, रॉबर्ट्सगंज (यूपी) के विधायक भूपेश चौबे और प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने की, जबकि संचालन महामंत्री संतोष दुबे ने किया.