पटाखे से दुकान में लगी आग, जलकर खाक
पटाखे से दुकान में लगी आग, जलकर खाक
थाना अंतर्गत खरौंधी बाजार में मनपसंद साड़ी सेंटर एवं ड्रेसेज में शुक्रवार की रात बरातियों के पटाखों से आग लग गयी. इससे मनपसंद साड़ी सेंटर में लाखों रुपये का कपड़ा जल गया. वहीं रामनाथ बैठा के मकान में रखी शारदा मेडिकल की तीन पेटी दवा भी जल गयी. मिली जानकारी के अनुसार खरौंधी में छाता कुंड से बरात आयी थी. इसी बीच बाराती लापरवाह तरीके से पटाखे जला रहे थे. इससे उपरोक्त दुकान व मकान में पटाखे की चिंगारी घुस गयी, जिससे आग लग गयी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दुकानदारों को फोन करके बुलाया. इसके बाद शटर खुलने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अगलगी से हुए नुकसान का हर्जाना बारातियों से लेने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है