गढ़वा में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में कमियां
गढ़वा में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में कमियां
गढ़वा. उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आकांक्षी जिलों में गढ़वा का स्थान कुल 112 जिलों में 67वां है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकांक्षी जिलों का खास ध्यान रखते हैं. गढ़वा में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में सुधार की आवश्यकता है. वहीं जिले में उद्योग लगाने की भी जरूरत है. श्री वर्मा गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. वह दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा में थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सदर अस्पताल गढ़वा, स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इसमें सदर अस्पताल गढ़वा से बेहतर व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव की पायी गयी. वहां पर चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे और सफाई व्यवस्था अच्छी थी. उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में कमियां पायी गयी हैं. इसकी सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिले में सड़क के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं. केंद्र सरकार ने एससी, एसटी व ओबीसी के विकास के लिए बेहतर कार्य किया है. गरीबी से निकाला गया, मकान दिये गये : श्री वर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दल दल से बाहर निकालने, 53 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में विभिन्न योजनाओं का राशि भेजने तथा 4.21 करोड़ गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने का काम किया है. वहीं 10 करोड़ से अधिक को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था, कृषि सम्मान निधि के तहत किसानों को दो हजार रुपये का सहयोग, 81.3 करोड़ गरीबों को पांच-पांच किलोग्राम राशन देने का काम भी हुआ है. उपस्थित लोग : मौके पर सांसद विष्णुदयाल राम, उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा, सदर एसडीओ संजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी तथा सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है