गढ़वा. सदर अस्पताल के गाइनी विभाग में ड्यूटी से चिकित्सकों के गायब रहने के मामले में उपाधीक्षक एवं संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई हुई है. उपायुक्त शेखर जमुआर ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो एवं ड्यूटी से गायब रही चिकित्सक डॉ माया पांडेय को शो-काज किया है. साथ ही डॉ माया पांडेय का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को दिया है. विदित हो कि आठ जनवरी की रात गाइनी विभाग में चिकित्सक डॉ माया पांडेय के ड्यूटी से गायब रहने पर प्रसव के लिए लायी गयी दो महिलाओं को काफी परेसानी व पीड़ा से गुजरना पड़ा था. इस पर गढ़वा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत साेरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एवं गढ़वा के उपायुक्त को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने उक्त मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की थी. इस पर जवाब देते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर ने एक्स पर पोस्ट किया कि मामला संज्ञान में आने के बाद महिला चिकित्सक डॉ माया पांडेय का मानदेय काटते हुए इनसे और उपाधीक्षक से कारण पृच्छा किया गया है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. मानदेय काटा गया : इधर इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि डॉ माया पांडेय का एक दिन का मानदेय काटा गया है. जबकि उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो एवं डॉ माया पांडेय को शो-कॉज कर दिया गया है. जबाब आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है