मंईयां सम्मान यात्रा में श्री बंशीधर मंदिर का किया गया अपमान

मंईयां सम्मान यात्रा में श्री बंशीधर मंदिर का किया गया अपमान

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:29 PM
an image

श्री बंशीधर मंदिर में नियम के विरुद्ध पट्ट खुलवाकर यहा के राजशाही परिवार ने मंदिर का अपमान कराया है. मंईयां सम्मान यात्रा सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन इसे पार्टी का कार्यक्रम बना दिया गया. चुनाव में जनता जबाब देगी. उक्त बाते रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानू प्रताप शाही ने कही. उन्होंने कहा की आठ माह पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी भी श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन करने गये थे. लेकिन मंदिर के ट्रस्ट के लोगो ने पट्ट बंद होने को बात कही. तब बाहर तसवीर रख कर पूजा करायी गयी. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को ट्रस्ट के लोगो ने मंदिर का बंद पट्ट खुलवाकर दर्शन कराया, जो श्री बंशीधर का अपमान है. उन्होंने कहा की मंदिर में दोहरे मापदंड पर ट्रस्ट को जबाब देना पड़ेगा. भगवान का अपमान किया गया, ऐसे में विद्वान पंडित से भी इस मामले में जानकारी चाहते है कि ऐसा किया गया, तो इसके लिए क्या करना चाहिए. भानु ने कहा कि वह जिले के अधिकारी से जानना चाहते है कि सरकारी कार्यक्रम में पार्टी के झंडे कैसे लगाये गये. उन्होंने कहा की जिस कार्यक्रम का संचालन जिले के उपायुक्त ने किया उस कार्यक्रम में वर्तमान प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया. जबकि पूर्व विधायक और तड़ीपार, जो सजायाफ्ता हैं, उससे संबोधन कराया गया. उन्होंने कहा की दो माह के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के लिए काम कर रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

उपस्थित लोग : प्रेस वार्ता में एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, लाल मोहन यादव, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्ठ, विकास पांडेय, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version