Loading election data...

श्री राधा बंशीधर जी का नूतन वस्त्र पहुंचा श्री बंशीधर नगर

श्री राधा बंशीधर जी का नूतन वस्त्र पहुंचा श्री बंशीधर नगर

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:55 PM

अयोध्या धाम में विराजमान श्री रामलला के वस्त्र की डिजाइन बनाने वाले मनीष त्रिपाठी के द्वारा तैयार श्री राधा बंशीधर जी का नूतन वस्त्र शनिवार को दिल्ली से साढ़े 11 बजे दिन में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से श्री बंशीधर नगर पहुंचा. यहां श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, श्री बंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व ट्रस्ट के सहयोगियों, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों, रेल कर्मियों, रेल पुलिस कर्मियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर ऊंटारी के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वस्त्र की अगुवानी की. इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर श्री राधा रानी और श्री बंशीधर जी के जयकारे से गूंज उठा. रेलवे स्टेशन से बाजे गाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने वस्त्र को सिर पर रखकर श्री बंशीधर मंदिर लाया. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री बंशीधर जी को वस्त्र समर्पित किया गया. श्री बंशीधर जी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी सोमवार को श्रद्धालुओं को नये रूप में दर्शन देंगे. श्री राधा बंशीधर जी का नूतन वस्त्र मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर से समर्पित किया गया है.

शोभायात्रा में शामिल लोग : शोभायात्रा में मंदिर के आचार्य श्रीकेश पांडेय, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश पांडेय, धीरेंद्र चौबे, नंदू लाल, सुजीत अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, चेंबर के सचिव गोपाल जायसवाल, उपेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, मंदीप प्रसाद, अमर सिंह, संतोष कमलापुरी, मंगल किशोर प्रसाद, रजनीकांत मधुर, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, विद्याभाष्कर, रजनीकांत मधुर, रुपेश जायसवाल, मिक्की जायसवाल, ओमप्रकाश चौबे, राजन व ओमप्रकाश शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version