Loading election data...

मझिआंव को अनुमंडल बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान

मझिआंव को अनुमंडल बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:30 PM

मझिआंव को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पुराना हॉस्पिटल के समीप स्थित राजा टेंट हाउस परिसर में बैठक कर की गयी. इसकी अध्यक्षता कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने की. जबकि पार्टी के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से मझिआंव को अनुमंडल बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव श्री दुबे ने कहा कि मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा प्रखंड में लगभग ढाई से तीन लाख की आबादी है. कांडी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अनुमंडल से संबंधित काम के लिए 75 से 80 किलोमीटर का रास्ता तय कर गढ़वा जाते हैं. पदाधिकारी के नही मिलने या काम पूरा नही होने पर सक्षम लोग तो होटलों में रुक जाते हैं, लेकिन गरीब लोग रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर किसी तरह रात गुजारते हैं.जिसके कारण लोगों का पैसा एवं समय दोनों बर्बाद होता है.अगर मझिआंव अनुमंडल बन जाता है तो तीनों प्रखंड के लोगों को काफी सहूलियत होगी.और उनका समय एवं पैसा दोनों बचेगा. उन्होंने कहा कि यह राजनीतक लड़ाई नहीं है. यह आम अवाम एवं तमाम जनता के हित की लड़ाई है. उन्होंने कहा की तीनों प्रखंड के प्रत्येक गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद 10 लोगों का डेलिगेशन बनाकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुहिम के बारे में जानकारी देंगे. उपस्थित लोग : बैठक में जिला सचिव दिवाकर चौबे,आसिफ खान,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय तिवारी,मझिआंव 20 सूत्री अध्यक्ष विजय दुबे, उपाध्यक्ष आनंद यादव,बरडीहा 20 सूत्री अध्यक्ष शिवप्रसाद, सत्येंद्र तिवारी, आनंद कुमार दुबे व पिंकू दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version