बेरोजगार युवाओं को एसआइएस देगा स्थायी रोजगार
गढ़वा जिले के सभी थानों में एक दिसंबर19 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है. इसमें गढ़वा जिला के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआइएस लिमिटेड द्वारा बहाली करके चयनित किया जायेगा
गढ़वा. गढ़वा जिले के सभी थानों में एक दिसंबर19 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है. इसमें गढ़वा जिला के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआइएस लिमिटेड द्वारा बहाली करके चयनित किया जायेगा. इसकी जानकारी ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस बहाली प्रक्रिया में जवानों का शारीरिक जांच की जायेगी व लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा. ट्रेनिंग सेंटर में उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी किया जायेगा. तत्पश्चात उनको एक माह का भोजन, आवासन और कीट उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अंतर्गत पीटी ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, भीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. एसआईएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि भर्ती होने के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिये और लंबाई कम से कम 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिये. भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले के डंडा में एक दिसंबर, डंडई प्रखंड परिसर में दो दिसंबर, कांडी प्रखंड परिसर में तीन दिसंबर, बरडीहा प्रखंड परिसर में चार दिसंबर, मंझिआंव प्रखंड परिसर में पांच दिसंबर, गढ़वा प्रखंड परिसर में छह दिसंबर, भडरिया थाना परिसर में सात दिसंबर, रमकंडा थाना परिसर में नौ दिसंबर, रंका थाना परिसर में 10 दिसंबर, धुरकी थाना परिसर में 11 दिसंबर, खरौंधी थाना परिसर में 12 दिसंबर, केतार थाना परिसर में 13 दिसंबर, भवनाथपुर थाना में 14 दिसंबर, विशुनपुरा में 17 दिसंबर, चिनियां थाना परिसर में 18 दिसंबर, नगरऊंटारी थाना परिसर में 19 दिसंबर को भर्ती कैंप लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है