14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननद ने भाभी को जान से मारने का किया प्रयास, महिला रेफर

ननद ने भाभी को जान से मारने का किया प्रयास, महिला रेफर

मझिआंव थाना क्षेत्र के करीवाडीह गांव में बुधवार की रात में घर में अकेली रह रही महिला सुनीता देवी 24 वर्ष को चारपाई से बांधकर जान से मारने का प्रयास करने एवं घर में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को तड़के जब ग्रामीणों ने सुनीता देवी को चारपाई पर बंधा देखा, तो मझिआंव थाना प्रभारी को दूरभाष पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिला को रेफरल अस्पताल में लाकर भरती कराया. वहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल महिला ने बताया कि वह रात में सोयी थी. हलचल से आंख खुली, तो देखा कि तीन लोग और एक लड़की गमछा से चेहरा बांधे हुए आये और मुझे चारपाई से बांधकर उसके पेट पर चढ़ कर मारने लगे. इसके बाद वह चिल्लाने लगी, तो उसके मुह में कपड़ा ठूंस दिया गया और वे लोग फिर मारने लगे. इसी बीच उसके बक्से का ताला तोड़कर दो हजार रुपया और फाइल सहित कागज लूट लिया गया. इसी दौरान उनके साथ आयी लड़की ने कहा कि इसे जान से मार दो. उसने पहचान लिया कि वह लड़की उसकी ननद फूलवंती कुमारी थी. महिला ने कहा कि आठ दिन पहले उसकी सास कलावती देवी, देवर ललित चौधरी, ससुर महेंद्र चौधरी एवं ननद ने उसके घर में आकर मारपीट की और उसके पति मोतीलाल चौधरी का बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे 55 हजार रुपये ले लिये. उसने कहा कि इसके बाद उसने मझिआंव थाना में आकर आवेदन दिया है. इस बारे में महिला के पति ने दूरभाष पर बताया कि उसके पिताजी,भाई, बहन व मां उसकी पत्नी के साथ बराबर मारपीट करते रहते हैं. इसलिए वह कर्ज लेकर उनसे अलग घर बनाकर रहता है. कर्ज भरने के लिए वह गोवा आकर काम कर रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी महिला की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर खबर लिखे जाने तक महिला के गढ़वा सदर अस्पताल में इलाजरत रहने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें