तेज रफ्तार बोलेरो के पलटने से छह घायल, चार गंभीर
तेज रफ्तार बोलेरो के पलटने से छह घायल, चार गंभीर
खरौंधी थाना की सुंडी पंचायत के सोनतटीय क्षेत्र चंदना मुख्य सड़क के मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे बोलरो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दो अन्य लोगों को हल्की चोट आयी हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोगियाबीर छाताकुंड से आधा दर्जन लोग केतार के अजय मेहता की बोलरो गाड़ी से रोहतास जिले के सारोदाग गये थे. सुबह सभी लोग खोखा गांव होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में होने की वजह से चंदना में तीखे मोड़ पर बोलेरो गाड़ी पलटकर पास के एक पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी के पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां दौड़े. गाड़ी में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि यूपी बॉर्डर खोखा से केतार तक की सड़क अच्छी है. इससे इस सड़क पर वाहन तेज गति में चलते हैं. इससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है