टीपीएससी के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

ठोंगापानी जंगल से टीपीएससी के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:16 PM

पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उनके पास से पांच देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, तीन कीपैड मोबाइल, एक एंड्रॉयड मोबाइल, बुलेट की टिप बनाने का पत्थर, पिट्ठू बैग तथा उपयोग किये जानेवाले कपड़े बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में मझिआंव थाना क्षेत्र के जाहरसराइ गांव निवासी स्वर्गीय देवनाथ सिंह का पुत्र आनंद सिंह, गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मधेया गांव निवासी बैजू चौधरी का पुत्र राहुल कुमार, मंटू चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी व नागेश्वर चौधरी का पुत्र नन्हकू चौधरी, सिदे कला गांव निवासी स्वर्गीय प्रह्लाद चौधरी का पुत्र जितेंद्र चौधरी एवं गढ़वा जिले के बरडीहा गांव निवासी छठु विश्वकर्मा का पुत्र नंदू विश्वकर्मा शामिल हैं. इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रमकंडा थाना क्षेत्र के ठोंगापानी के जंगल क्षेत्र में चार-पांच हथियारबंद लोग देखे गये हैं, जो खुद को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताते हुए क्षेत्र में चल रहे हैं. वे लोग विभिन्न विकास योजनाओं के संवेदक, बीड़ी पत्ता संवेदक एवं जनप्रतिनिधियों को हथियार के बल पर डरा-धमका कर लेवी वसूलने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में सनहा दर्ज करते हुए रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, रंका थाना प्रभारी अनिल नायक एवं शस्त्र बल के जवान के साथ छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में क्षेत्र में ठोंगापानी के जंगल क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस को देखकर हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे. उन्हें सशस्त्र बल ने खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ लिया. इनसे उनका नाम-पता पूछने पर उनके द्वारा अपना-अपना परिचय बताया गया.

नंदू विश्वकर्मा ने हथियार उपलब्ध कराया था : एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें बरडीहा गांव निवासी नंदू विश्वकर्मा ने हथियार उपलब्ध कराया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नन्हकू चौधरी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि सिदे कला गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पास भी एक हथियार है तथा वह भी संगठन का सदस्य है. उसकी निशानदेही पर जितेंद्र चौधरी के घर पर छापामारी की गयी. इस दौरान उसके घर से भी हथियार बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग दो दिन पूर्व पलामू जिले के चैनपुर क्षेत्र में घूम रहे थे. वहां से सभी गढ़वा के क्षेत्र में घुसे थे. इसके बाद घेराबंदी कर पहले चार लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद उनकी निशानदेही पर नंदू विश्वकर्मा एवं जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि नंदू विश्वकर्मा को पुलिस रिमांड पर लेकर हथियार के बारे में पूछताछ करेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद इस क्षेत्र से उसका सफाया कर दिया गया है. छापामारी दल में शामिल लोग : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कुटिया, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल नायक सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

नन्हकू चौधरी पर नौ व आनंद सिंह पर दो मामले

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नन्हकू चौधरी पर गढ़वा, चिनिया, चैनपुर व मांडर थाने में 2016 से लेकर 2018 तक नौ मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, सड़क लूट व आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है. वहीं आनंद सिंह पर मेराल व मझिआंव थाने में दो मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version